मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे छः वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 09 व्यक्तियों का 151/107/116 में पुलिस ने चालान किया गया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक वारण्टी गणेश राम पुत्र कन्हई निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया, थाना कोतवाली कटरा पुलिस भी एक वारण्टी सुनील यादव पुत्र छैबर यादव निवसी दुर्गाबाजार थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया, थाना राजगढ़ में भी एक वारण्टी सत्यनारायण पुत्र बल्ली सिंह निवसी धौरहा थाना राजगढ़ गिरफ्तार , थाना लालगंज पुलिस भी एक फरार वारण्टी कपुर चन्द पुत्र राम प्रसाद निवासी उमरमैना थाना लालगंज को घर से गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस दो वारण्टी 1. रमेश कुमार गुप्ता पुत्र नरोत्तम दास निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज 2. हरिहर पुत्र बड़कू निवासी भैसोड़ जेर पहाड़ थाना ड्रमण्डगंज को गिरफ्तार किया, पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 09 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर में 01, थाना कोतवाली कटरा में 03, थाना कछवां में 01, थाना मड़िहान में 01, थाना हलिया में 02, थाना लालगंज में 01 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,