maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर चुनार में एंटी करप्शन टीम ने घूसखोरी करते लेखपाल को पकड़ा लेखपाल के साथियों ने टीम पर किया हमला कई घायल Posted : 20 February 2024

मिर्ज़ापुर चुनार में एंटी करप्शन टीम ने घूसखोरी करते लेखपाल को पकड़ा लेखपाल के साथियों ने टीम पर किया हमला कई घायल

मिर्ज़ापुर चुनार तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर आज एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया , लेखपाल की गिरफ्तारी देख उसके साथियों ने एंटी करप्शन टीम पर हमला बोल दिया , जिसमे कई लोग घायल हो गए बवाल में पुलिस टीम के लोग भी घायल हुए है , मिर्ज़ापुर के चुनार तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम द्वारा एक लेखपाल को रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया गया , लेखपाल के गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उसके साथी इतने हमलावर हो गए की अपने साथी लेखपाल को छुड़ाने के लिए एंटी करप्शन टीम पर ही हमला कर दिया , विरोध कर रहे लोगो के हमले में लखनऊ से आई टीम के कुछ सदस्य घायल भी हो गए , हमला करने में लेखपाल के सगे संबंधियों और लेखपाल संघ के पदाधिकारी पर आरोप लगा है , इन लोगो ने एंटी करप्शन टीम के ऊपर हमला कर गिरफ्तार लेखपाल को छुड़ा लिया , मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लेखपाल के पिता चुनार तहसील पर वकालत की प्रैक्टिस भी करते हैं , थाना चुनार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है , हम आपको बता दे कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर आज लखनऊ से दो गाड़ियों से एंटी करप्शन टीम तहसील चुनार पहुंची थी, टीम ने आरोपी लेखपाल को 2000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया , आरोपी लेखपाल सुजीत मौर्य ने केशवपुर माफी गांव के रहने वाले रामलाल से खसरा उपलग्ध कराने के लिए चार हजार रुपये का घुस मांगा था , दो हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था , बकाया दो हजार लेते वक्त एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया, तो लेखपाल के समर्थकों ने लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम पर हमला कर अपने साथी लेखपाल को छुड़ाने में कामयाब हो गये थे , थाना चुनार पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel