मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र में एक महिला से बैग में रख्खे एक लाख रुपये को दो बाइक सवार बदमाश छीनकर फरार हो गए, घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि चील्ह तिराहे के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा से एक महिला द्वारा अपने खाते से एक लाख रुपये निकालकर बाहर सड़क के किनारे खड़े होकर ऑटो रिक्शा का इन्तेजार कर रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा महिला से पैसा रखा हुआ बैग छीनकर भाग गए, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चील्ह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है, तो वही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जांच एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस टीमें लगायी गयी, पुलिस की नजरों से प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जोकि पारिवारीक विवाद सम्बन्धित लग रही है ,