मिर्ज़ापुर थाना चिल्ह क्षेत्र में एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 240 बोतल 07 लाख मूल्य के अंग्रेजी शराब के साथ पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में थाना चिल्ह, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चिल्ह क्षेत्र के ग्राम टेढ़वा के पास चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट कार, BR 04 AR 0737 व डिजायर कार, BR 01 PR 0211 को रोक चेकिंग के दौरान दोनों कारो से पुलिस ने 240 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए, कार सवार 05 अभियुक्त 1. धीरज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर राय 2. राजकुमार पुत्र टुन्नु राय, 3. पंकज कुमार पुत्र अशोक राय, 4. वरूण कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह, बिहार व 5. प्रिंस राज पुत्र राजेन्द्र चौबे को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी बाजारू कीमत 07 लाख रुपये बतायी गयी, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपियों को जेल भेजा ,