मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के ग्राम गोधन के पास स्विफ्ट डिजायर कार और मोटर साइकिल में आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोधन के पास स्विफ्ट डिजायर कार संख्या, UP 67 AA 7129 व मोटर साइकिल संख्या UP 65 EQ 8637 की टक्कर में मोटर साइकिल सवार अवधेश पटेल पुत्र स्व0 रामचंद्र पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी जमुआ थाना कछवां जनपद मिर्ज़ापुर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना कछवां पुलिस पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया गया ,