मिर्ज़पुर थाना विन्धयाचल क्षेत्र के ग्राम चतुरिया में अरहर के खेत में आज शाम को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया , स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर आस पास के क्षेत्रों में शिनाख्त कराया तो मृतक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकान्त शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बछवैता थाना मोरकाही जनपद खगड़िया बिहार के रूप में हुई जो कि गैपुरा स्थित जेपी अल्ट्रासाउण्ड सेंटर में रहकर टेक्निशियन का काम किया करता था , थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,