भदोही औराई क्षेत्र के हनुमान जी के मंदिर सर से एक किलो चांदी का मुकुट लेकर भक्त चोर फरार Posted : 29 December 2024

भदोही औराई क्षेत्र के हनुमान जी के मंदिर सर से एक किलो चांदी का मुकुट लेकर भक्त चोर फरार

जनपद भदोही के थाना औराई क्षेत्र के सहसेपुर स्थित हनुमान मंदिर में एक श्रद्धालु पहुंचा, पहले हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर पूजा किया, फिर अंदर जाकर दर्शन कर हनुमान जी के सर के ऊपर लगे एक किलो चांदी का मुकुट झोले में भरा अंदर ही मंदिर में रख्खा बाहर निकला इधर उधर देखा फिर झोला उठाया और एक किलो चांदी का मुकुट लेकर भक्त चोर फरार हो गया, पूरा मामला मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक अनजान व्यक्ति मंदिर में आता है और करीब 15 मिनट तक मंदिर में बैठकर कर पूजा करने का नाटक करता है, उसके बाद हनुमान जी के सिर पर लगे चांदी के मुकुट को निकाल कर झोले में रख कर फरार हो जाता है , सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोर भक्त के गिरेबान को पकड़ने का प्रयास कर रही है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel