प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए संगम नगरी में बन रही डोम सिटी जिसका किराया होगा लाखो Posted : 30 December 2024

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए संगम नगरी में बन रही डोम सिटी जिसका किराया होगा लाखो

प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पहली बार संगम नगरी में डोम सिटी बनाई जा रही है, यह डोम सिटी न सिर्फ भारत में अपनी तरह की अनोखी है, बल्कि फाइव स्टार होटलों को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में है, डोम सिटी बुलेटप्रूफ, फायरप्रूफ और पारदर्शी है, जिसमें एक रात रुकने का किराया एक लाख रुपए से ज्यादा है, इन डोम्स की खासियत यह है कि आप रिमोट से इसकी छत के पर्दे हटाकर आसमान में चमकते तारों का भी आनंद ले सकते हैं, अरेल क्षेत्र में बनाई गई इस डोम सिटी में 22 बड़े स्ट्रक्चर हैं, जो जमीन से 15 फीट ऊंचाई पर बनाए गए हैं, हर डोम को बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, महाकुंभ के इस नए आकर्षण को लेकर बुकिंग भी जबरदस्त हो रही है, बताया गया कि यह एक राजा महाराजा की कोठी में ठहरने जैसा एहसास देगा ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel