गाजीपुर में पारिवारिक कलह से परेशान माँ, बेटी दोनों घाट रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 124/11 के पास ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपीएफ टीम ने दोनों शवों को कब्जे में ले आगे की कार्यवाही पूरा किया, बताया गया कि प्रथम दृष्टया मां-बेटी ने पारिवारिक कलह की वजह से खुदकुशी की है, मृतक की पहचान रीता गुप्ता 35 वर्ष, और उनकी बेटी रिया गुप्ता 15 साल के रूप में हुई, मां- बेटी गाजीपुर के थाना नोनहरा चक के फरीद गांव के रहने वाली थी, पुलिस आत्महत्या के पूरे मामले की जांच कर रही है,