Advertisement

सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में सीओ की गाड़ी महिला को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलटी महिला की मौत अन्य घायल

सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में सीओ की गाड़ी महिला को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलटी महिला की मौत अन्य घायल
सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र के खाड़पाथर मुर्धवा मोड़ के पास पिपरी क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही एक महिला को टक्कर मारते हुए पलट गयी, दर्घटना में महिला की मौत हो गयी, तो वही हादसे में सीओ पिपरी हर्ष पाण्डेय, गनर और गाड़ी का चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने सीओ की हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, बताया गया कि खाड़पाथर की रहने वाली महिला अस्पताली देवी उम्र करीब 55 वर्ष अपने पति व बच्चों के लिए खाना लेकर मुर्धवा मोड़ की ओर जा रही थीं, खाड़पाथर मुर्धवा मोड़ के पास पीछे से पिपरी क्षेत्राधिकारी की तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी महिला को टक्कर मारते हुए, सड़क किनारे पलट गयी, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हिंडालको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, सीओ पिपरी के हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया, बाकी अन्य घायलों का इलाज हिंडाल्को अस्पताल में किया जा रहा ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें