maujitrip sbc export

वाराणसी में वसूली करने वाले फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़ नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार Posted : 13 April 2024

वाराणसी में वसूली करने वाले फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़ नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

वाराणसी थाना लंका पुलिस टीम ने वसूली करने वाले फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नौ फर्जी पत्रकारो को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया , गिरफ्तार फर्जी पत्रकार हाईवे पर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं पुलिस कर्मियों से वसूली करते थे इनके कब्जे से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, तीन हैण्डहेल्ड सेट वाकी-टाकी, कैमरा, भारी मात्रा में सिम कार्ड तथा नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया एवं मानवाधिकार आयोग व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ साथ घटना में इस्तेमाल करने वाला इनोवा कार नं0 UP65EM 5804 बरामद किया, फर्जी पत्रकारों के घटना का खुलासा को लेकर मिली जानकारी के अनुसार विगत 03-04 दिन से पिकट व गश्त टीम में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा बताया जा रहा था कि कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आते हैं तथा स्वयं को पत्राकार होने की बात बताते हुए स्टिंग का भय दिखाकर एवं हमलोगों को डरा धमका कर पैसों की मांग करते हैं, साथ ही हाइवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं, घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना लंका पुलिस द्वारा टीम बनाकर एक संदिग्ध वाहन इनोवा नं0 UP65EM5804 को वाहनो से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया पूछताछ के उपरान्त 09 फर्जी पत्रकारों को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया न्यूज एवं मानवाधिकार आयोग, सिम कार्ड, रिपोर्टिंग माइक, माइक स्टैण्ड, वाकी टाकी हैण्ड हेल्ड सेट, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुआ, सभी पर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel