यूपी में देर रात शासन ने 08 आईएएस अफसरों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गयी, सेल्वा कुमारी जे महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा बनाई गई, समीर वर्मा सचिव नियोजन विभाग बनाए गए, साथ ही समीर वर्मा को महानिदेशक अर्थ एवं संख्या का भी चार्ज सौंपा गया, प्रभु नारायण सिंह प्रबंध निदेशक यूपीएस आरटीसी बने, मासूम अली सरवर CEO यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड बनाये गए, आशीष कुमार एमडी यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम बनाये गए, सुधीर कुमार को विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग सौंपा गया, अर्पित उपाध्याय नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाये गए, आईएएस अंजुलता सीडीओ रायबरेली बनाई गईं ,