मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की, बैठक में मण्डलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ ए0के0 सिंह, संयुक्त निदेशक डाॅ एन0पी0 सिंह, मण्डलीय कार्यकम प्रबन्धक हरित सक्सेना एवं अन्य मण्डलीय टीम के साथ मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा भदोही डाॅ एस0के0 चक, सोनभद्र डाॅ अश्वनी कुमार, जिला कार्यकम अधिकारी वाणी वर्मा, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने प्रतिभाग किया, बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सम्बंधित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए, कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर समस्त चिकित्सा इकाईयों पर जीवन रक्षक औषधियों, उपकरणों आदि की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाय,