maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर G20 अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का मड़िहान विधायक ने किया उदघाट्न Posted : 10 February 2023

मिर्ज़ापुर G20 अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का मड़िहान विधायक ने किया उदघाट्न

मिर्ज़ापुर कछवा के गढ़ौली धाम विधानसभा मझवा में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी सुनील ओझा के द्वारा G20 अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था , दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुचे मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने दूर दराज से आये पहलवानों का परिचय जान दो पहलवानो का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का उदघाट्न किया , विधायक मड़िहान काफी देर बैठकर पहलवानों के द्वारा लड़े जा रहे दंगल का आनन्द लेते रहे , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग के साथ क्षेत्रीय लोग और बहुत से पहलवान मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel