
मिर्ज़ापुर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज विकास भवन पथरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा समाज की मुख्यधारा से जोड़ना रहा, इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तिकरण और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर व्यापक प्रयास कर रही है, निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण जैसी योजनाएँ सरकार की संवेदनशीलता और दिव्यांगजन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं, शासन का लक्ष्य है कि कोई भी दिव्यांगजन अपनी शारीरिक सीमाओं के कारण पीछे न रह जाए, सरकारी योजनाओं एवं सहयोग के माध्यम से उन्हें आत्मविश्वास व सम्मान और नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन लाभार्थियों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग सहित विभिन्न सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए गए, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ,


