
मिर्ज़ापुर यातायात माह नवम्बर 2025 का आज समापन हो गया, यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, व स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक को उत्साहवर्धन करते हुए एसएसपी सोमेन बर्मा ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया, समापन कार्यक्रम पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, यातायात माह नवम्बर 2025 में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात सम्बन्धित सुरक्षा एवं नियमों के प्रति आमजन को जागरूक किया गया, समापन समारोह के दौरान यातायात माह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ,


