मिर्ज़ापुर वन क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की खबर पर बीते देर रात्रि को उप प्रभागीय वन अधिकारी, मीरजापुर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लालगंज द्वारा रेज स्टाफ के साथ रात्रि गस्त के दौरान सूचना पर ग्राम पगार बोकरिया वन क्षेत्र में पहुंच देखा कि जे0सी0बी0 मशीन से खुदाई कर मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ढुलान किया जा रहा है, उप प्रभागीय वन अधिकारी, मीरजापुर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लालगंज द्वारा रेज स्टाफ के साथ करनपुर कं0नं0-१ पगार बोकरिया आरक्षित वन क्षेत्र में आगे बढ़े तो जे0सी0बी0 चालक व ट्रैक्टर चालक गाडी लेकर भागने लगे जिसका पीछा किया , जे0सी0बी0 चालक व ट्रैक्टर चालक के साथ दो अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठा कर गाडी छोड कर फरार हो गये , वन विभाग की टीम ने मौके पर एक जे0सी0बी0 व एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी सहित लदा विभाग के कब्जे में लेते हुए पुलिस चौकी लहंगपुर में खड़ा करा, वाहन के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा-26 (७) व 41/42 के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 52 के तहत अधिहरण की विभागीय कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है ,