maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने सपा द्वारा डॉ अंबेडकर के अपमान के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद अन्य कार्यक्रमो के लिए निकले Posted : 30 April 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने सपा द्वारा डॉ अंबेडकर के अपमान के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद अन्य कार्यक्रमो के लिए निकले

मिर्ज़ापुर के पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर के घुरुहुपट्टी स्थित अंबेडकर पार्क मे समाजवादी पार्टी द्वारा डॉo भीमराव अंबेडकर के अपमान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद विधायक जी जनपद में अपने अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए निकल पड़े, सर्वप्रथम विधायक जी मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के मंडल सतेशगढ़ के ग्राम बरगवां में अच्छे लाल सिंह की पुत्री की शादी मे शामिल हुए, उसके बाद ग्राम ककरहियां गोल्हनपुर में राकेश प्रजापती की पुत्री की शादी मे, इसी तरह से अहरौरा के पट्टीकला में बिजली विभाग के जेई कमला सिंह की पुत्री की शादी में, आगे मंडल अदलहाट के ग्राम व पोस्ट गोठौरा में अमरनाथ प्रजापती के पुत्री की शादी मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हुए, वहा से विधायक जी चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निजामुद्दीन नरायनपुर में सुशील सिंह के यहां गृहप्रवेश एवं अखंड रामायण पाठ मे पहुंच प्रसाद ग्रहण किया, चुनार के ही ग्राम सीखड़ में पूर्व प्रधान दिनेश प्रसाद सिंह एडवोकेट के यहां लड़की की शादी में शामिल होने सांगा सिटी लान मंगरहा चुनार पहुंचे, ग्राम पचेवरा में कृष्ण कुमार सिंह के पुत्री की शादी जे एम एस पैलेस लान एंड बैंक्वेट पुरनपट्टी सीखड़ में पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल होने के बाद जनपद सोनभद्र के ओबरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel