maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज रिकार्ड वालीबॉल से लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाट्न कर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया Posted : 15 January 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज रिकार्ड वालीबॉल से लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाट्न कर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो में आयोजित वालीबॉल से लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर वालीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता फ़ीता काटकर उदघाट्न किया, सर्वप्रथम विधायक जी पटेहरा के ग्राम जुड़िया मे आयोजीत कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया, यहाँ पहला मैच खुटारी और मूर्तिया के बीच खेला गया, उसके बाद राजगढ़ के ग्राम रैकरी मे आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने यहाँ भी फीता काटकर उद्घाटन किया, इसी तरह से पहड़ी विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पतरखुरा मे वीपीएल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाट्न कर, ग्राम धनसिरीया पहुंचे, यहाँ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता विगत कई दिनो से चल रहा था, आज फाइनल मैच के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, फाइनल मैच चित्रांग क्रिकेट टीम वाराणसी एवं महाकाल क्रिकेट टीम रामनगर वाराणसी के बीच खेला गया, इसी तरह से ग्राम बघौड़ा में भी इंडियन क्रिकेट क्लब क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विधायक जी बतौर मुख्य पहुंचकर फाइनल मैच के समापन पर दोनों टीमो के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इसके अलावा भी कई ग्रामीण क्षेत्रो में क्षेत्रीय ग्रामीण और संभ्रांत लोगो के साथ चाय की दुकानों पर बैठकर क्षेत्र के विषयों पर चाय पर चर्चा की ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel