मिर्ज़ापुर दबंग लेडी डॉन द्वारा ऑटो चालक की पिटाई करना पड़ गया भारी, थाना कटरा कोतवाली में पुलिस ने लेडी डॉन के खिलाफ मुकदमा कर लिया, एक आटो चालक द्वारा लड़की से किराया मांगना इतना भारी पड़ गया कि लड़की ने आव देखा न ताव ऑटो चालक की कालर पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, साथ ही पूरे मामले का अपनी सहेली से वीडियो बनाकर खुद के ID पर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और आटो चालक की तहरीर के आधार पर थाना कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों लड़कियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया, यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह द्वारा दी गयी कि सोशल मीडिया पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला द्वारा आटो चालक के साथ मारपीट की जा रही थी, वीडियों का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा आटो चालक के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,