मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पटेहराकलां ग्राम सिकटही में नि:शुल्क आंख की जांच एवं चश्मा व आख के ऑपरेशन शिविर का फीता काटकर उदघाट्न किया, एस एन फ्लेक्गस फाउंडेशन के तहत यह शिविर लगाई गई थी, जिसमे नि:शुल्क आंख की जांच की जाएगी, चश्मा दिया जाएगा, और आख के ऑपरेशन की भी व्यवस्था है, इस मौके पर विधायक जी ने कहा कि इस फाउंडेशन के तहत नि:शुल्क क्षेत्र के गरीबों का इलाज कराया जा रहा है, जो जनहित मे एक अच्छा और सराहनीय कार्य है ,
Share: