मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज दर्जन भर से अधिक कार्यक्रम जिसमे कही उदघाट्न, तो कही गृहप्रवेश, कही शादी व तिलक समारोह के साथ साथ कुछ लोगो के दुःख में भी शामिल होने पहुंचे, सर्वप्रथम विधायक जी नगर के मिशन कंपाउंड स्थित आनंद हॉस्पिटल मे डॉ आनंद तिवारी के आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन किया, उनके साथ पूर्व कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे, उसके बाद मंडल अदलहाट ग्राम छुतिहार में चंद्रभान प्रजापति के यहां तिलक एवं शादी मे शामिल हुए, ग्राम करजी में अमित पांडेय लड्डू के सिस्टर के रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने गायत्री लान शिवपुर पहुंचे, ग्राम गरौड़ी में अमित सिंह के नवनिर्मित गृह प्रवेश में शामिल हुए, ग्राम इब्राहिमपुर में आनंद सागर गुप्ता के पुत्र के शादी में उनके घर पहुंचे, ग्राम बियरही के रहने वाले कैलाश मोदनवाल के पुत्र की दुर्घटना में दुःखद निधन समाचार पाकर उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से ग्राम मनऊर में राजकुमार प्रजापति के माता के निधन का समाचार सुनकर विधायक जी उनके घर पहुंचकर शोक जताया, ग्राम बहादुरपुर में विजय प्रजापति के पिता के निधन का समाचार सुनकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर भी पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, अदलहाट के ही ग्राम बहादुरपुर पहुंचकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात किया, ग्राम हाजीपुर में देवीशंकर पांडेय के यहां नवनिर्मित गृह प्रवेश मे शामिल हुए, इसी तरह से अहरौरा के नयीबाजार में मयंक जायसवाल के भी नवनिर्मित घर के गृह प्रवेश में विधायक जी शामिल हुए, मंडल सतेशगढ़ के ग्राम खुंदका में अनिल कुमार सिंह के पुत्री की शादी में शामिल होने बभनी इमलियाचट्टी मे प्रभावती उत्सव उत्सव वाटिका पहुंचे, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज करीब 20 कार्यक्रमो में शामिल होने का तूफानी दौरा किया ,