maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा जमकर होली की खुशिया बांटी Posted : 12 March 2025

मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा जमकर होली की खुशिया बांटी

मिर्ज़ापुर जनपद का सबसे प्रतिष्ठित S.N. पब्लिक स्कूल परिसर में आज होली की पूर्व संध्या पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ राजेश सिंह की ओर से बच्चो के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा जमकर परिसर में होली मनाते हुए, एक दूसरे के साथ अपनी खुशिया का इजहार किया, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगोलियाँ बनाकर आगामी त्योहार का अभिनन्दन किया, ऐसे मौके पर विद्यालय के डॉयरेक्टर डॉ० राजेश सिंह ने विद्यालय परिवार तथा नगर वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि त्योहार हमारे जीवन में उल्लास तथा स्फूर्ति भर देते हैं, तथा अपनी संस्कृति से भी हमे जोड़े रखते हैं, हमारे जीवन में पर्वो का अत्यधिक महत्व है, इन पर्वो, उत्सवों एवं त्योहारों से हमारे नीरस जीवन में सरसता, उल्लास, उत्साह एवं आन्नद की वृद्धि होती है, अगर पर्व समय-समय पर हमारे जीवन आकर रिक्तता को न भरें तो हमारा जीवन कितना सूना सूना लगेगा, होली पर्व पर लोग एक दूसरे से गले मिल कर अपनी शत्रुता को भुला देतें हैं, भारतीय संस्कृति की झलक यहाँ मनायें जाने वाले त्योहारों में मिलती है, इस त्योहार से अनेक पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हैं, साम्प्रदायिता वर्गभेद, जातिभेद को दूर करता है, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या सिंह ने अपने विचार बिन्दु प्रस्तुत करते हुए कहा कि होली का यह त्योहार पवित्र होता है, यह त्योहार जनमानस को एक नयी चेतना प्रदान करता है, इस दिन लोग आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम और सद्भाव को प्रदर्शित करते हैं, यह पर्व 'बसुधैव कुटुंबकम' की भावना को चरितार्थ करता है, होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel