मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में एक और मार्ग ₹18.72 करोड़ की स्वीकृत करा ली, इस मार्ग की चौड़ाई 07 मीटर होगी, जिस पर आवागमन बहुत आसान हो जाएगा, इसकी जानकारी पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने देते हुए बताया कि विशेष प्रयास से विधानसभा मड़िहान के विकासखंड पटेहरा मे बलहरा मोड़ से गुलालपुर वाया रामपुर ठाकुर दयाल मार्ग का चौड़ीकरण स्वीकृत मिल गई, यह सड़क मार्ग 07 मीटर चौड़ाई मे ₹18.72 करोड़ की लागत से बनेगा, जिस पर 2.36 करोड़ रुपया अवमुक्त हो गया है, सड़क टेंडर प्रक्रिया काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा, उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर क्षेत्रवासियों को आने-जाने मे काफी परेशानी होती थी, इस मार्ग को बनवाने के लिए कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियो ने मांग किया था, उक्त सड़क के स्वीकृति के लिए मैं काफी दिनो से लगा हुआ था, बिगत दिनो माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवगत कराया था, जिसकी स्वीकृत मिल गई, हम आपको बता दे कि इसके पहले भी विधायक जी ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण करा चुके है, जिस पर आज सुचारू रूप से आवागमन चल रहा है, जिसमे (1) पड़री से जौगढ़ मार्ग, (2) डगमगपुर से बरगवां मार्ग, (3) अदलहाट शर्मा मोड़ से शेरवां मार्ग, (4) सतेशगढ़, बनईमिलियां, वाया अहरौरा मार्ग, (5) सिरसी मोड़ से पटेहरा मार्ग का चौड़ीकरण करा चुके है, आज की तारीख में इन मार्गो पर सुचारू रूप से आवागमन चल रहा है, क्षेत्रवासियों को इन सभी मार्गो का लाभ मिल रहा है, पटेहरा के बलहरा मोड़ से गुलालपुर वाया रामपुर ठाकुर दयाल मार्ग का चौड़ीकरण स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियो ने विधायक जी का सराहना करते हुए मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को फोन पर विशेष बधाई दिया,