मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ से लौटते ही आज महिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सिटी क्लब कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा सिटी क्लब मैदान मे विंध्य शक्ति सम्मान समारोह एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं मझवां विधायिका सूचिस्मिता मौर्य ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज माननीय मोदी जी एवं माननीय योगी जी की सरकार मे महिलाएं सुरक्षित है, उनका सम्मान बढ़ा है, हर क्षेत्र मे आज बेटियां देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है, सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चल रही तमाम योजना की जानकारी दिया, इसके बाद विधायक जी ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर बेटियों का जन्मोत्सव भी मनाया, कार्यक्रम में जिला प्रोफेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ,