Advertisement

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक से लिंक भेज ओटीपी के माध्यम से उड़ाये थे 15 लाख

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक से लिंक भेज ओटीपी के माध्यम से उड़ाये थे 15 लाख
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के पुतरिहा के रहने वाले रिंकू सेठ पुत्र होरीलाल सेठ नामक युवक को साइबर ठगों ने सपनी जाल में फंसाकर लिंक भेज ओटीपी से उनके HDFC बैंक के खाता से 15 लाख रुपये उड़ा दिए, ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन कर लेने के सम्बन्ध में थाना पड़री साइबर सेल में शिकायत की, साइबर क्राइम थाना मामला पंजीकृत कर जाँच के दौरान ट्राँसफर की गई धनराशि का 4,84,997/- रु0 पीड़ित के खाते में वापस कराए ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें