maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में नकल सामग्री के साथ पकड़े गए दो मुन्ना भाई Posted : 17 February 2024

मिर्ज़ापुर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में नकल सामग्री के साथ पकड़े गए दो मुन्ना भाई

मिर्ज़ापुर में आज आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड स्थित आर.आर.इण्टर कालेज में दो मुन्ना भाई अभ्यर्थी नकल सामग्री के साथ परीक्षा देते पकड़े गए , पुलिस जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली के दौरान सूचना मिली कि आर.आर.इण्टर कालेज जंगी रोड में दो अभ्यर्थी नकल सामग्री लेकर परीक्षा दे रहे हैं , थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर परीक्षा केन्द्र से 02 अभ्यर्थियों के पास नकल सामग्री बरामद हुई, दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नकल सामग्री को संजय कुमार मौर्या नामक व्यक्ति ने दी है , संजय कुमार मौर्या, रतन कुमार मौर्या व मुन्नू बिन्द द्वारा फर्जी पेपर बनाकर अभ्यार्थियों को पैसे लेकर बेचने का काम कर रहे थे , उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है , पुलिस द्वारा जिन तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है , 1. संजय कुमार मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य निवासी ग्राम बरजी मुकुन्दपुर थाना पड़री मिर्ज़ापुर , 2. रतन कुमार मौर्या पुत्र स्व0 बनवारी मौर्य निवासी पहाड़ी बरकछा थाना कोतवाली देहात, 3. मुन्नू बिन्द पुत्र होरी लाल निवासी दुल्हापुर राजपुर थाना पड़री मिर्ज़ापुर, इनके साथ ही नकल सामग्री के साथ पकड़े गये अभ्यर्थी 1.सुनील कुमार मौर्य पुत्र इन्द्रदेव मौर्य निवासी भेवर करमनपुर थाना पड़री , 2. राम मूरत यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी जयापुर थाना कोतवाली देहात शामिल है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel