मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा में शनिवार की रात DJ बन्द कराने गए भाई की पिटाई से मौत के मामले में मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , दरसल मामला मुहल्ला शुक्लहा का है, जहा बीते शनिवार की रात भाई के यहा आयोजित कार्यक्रम में बज रहे डीजे को बन्द करने गए दूसरे भाई की परिजन पिटाई कर दिए, पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान घायल विष्णु सोनकर मौत हो गयी थी , विष्णु सोनकर की पत्नी मिला देवी ने अपने पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना कटरा कोतवाली में तहरीर दी , जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 304 भादवि पंजीकृत कर जांच करते हुए 1. रामबाबु सोनकर पुत्र स्व0 पुरूषोत्तम सोनकर, 2. सुनील सोनकर पुत्र नन्दु सोनकर, राहुल सोनकर पुत्र रामबाबु सोनकर निवासी शुक्लहा थाना कोतवाली कटरा व 4. पिन्टु सोनकर पुत्र स्व0 लक्ष्मण सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,