मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा चौराहे के पास पापुलर हॉस्पिटल के सामने खराबी के कारण खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से रोडवेज की बस जाकर टकरा गयी, जिसमे दर्जनों यात्री घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर सभी घायलो का नजदीकी ही पॉपुलर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया, बताया गया कि प्राइवेट बस में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे, उनकी बस में थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र नटवा चौराहे के पास पापुलर हॉस्पिटल के सामने कुछ खराबी आ गयी, जिसकी वजह से बस खड़ी थी, बस में सवार सभी श्रद्धालु बस से उतर कर टहल रहे थे, तभी पीछे से आ रही रोडवेज की बस उसमे टकरा गई, रोडवेज की बस में सवार दर्जनो यात्री दुर्घटना में घायल हो गए, नजदीकी ही पॉपुलर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया,