मिर्ज़ापुर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से पुलिस ने बीते दिनों ड्रमण्डगंज क्षेत्र से चोरी हुई दो मोटरसाइकिल के साथ आज तीन शातिर बाइक चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गयी दोनो मोटरसाइकिल को बरामद कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार बीते 17 फरवरी को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र के रहने वाले साहिल अली पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी देवहट ने अपने घर के बाहर से मोटर साइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के विरूद्ध तहरीर दिया था , जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 1. इब्राहिम पुत्र स्व0 इश्लाम अली निवासी देवहट थाना ड्रमण्डगंज, 2. राजपति विश्वकर्मा पुत्र फुलचन्द्र विश्वकर्मा व 3. खुर्शीद पुत्र मो0 लियाकत निवासी छड़गड़ा थाना कोराव को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,