मिर्ज़ापुर जिला महिला चिकीत्सालय में आज केयर एंड क्योर फाउंडेशन की तरफ से महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में डॉo शुभम सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा गर्भावस्था में सही खान-पान के महत्व को बताया गया , साथ ही डाइटिशियन ज्योति सिंह द्वारा एनीमिया संबंधित समस्याओं एवं एनीमिया में सही खान-पान के महत्व के बारे में बताया गया, आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉo आर बी कमल एवं मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉo तरुण सिंह, रहे, साथ मे जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर संजय पांडे, गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉo जूही देशपांडे एवं अस्पताल प्रबंधक अनुज ठाकुर, के साथ कार्यक्रम में केयर एंड क्योर फाउंडेशन के वाइस प्रेसीडेंट डॉo राहुल सिंह, को-ऑर्डिनेटर स्वती मिश्रा, सचिव , नेहा बघेल , शांभवी, शिवानी, साक्षी, वंशिका सहित और भी कई लोग मौजूद रहे ,