 
            
             
              
मिर्ज़ापुर जिला मण्डलीय चिकित्सालय मे आज मनाया गया ईएमटी डे जिला मण्डलीप चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉo तरुण सिंह ने प्रदेश के सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईएमटी को बधाई दी , दरसल 108 और 102 एम्बुलेन्स संचालन मे कार्यरत ईएमटी डे के उपलक्ष्य मे जिला मण्डलीय चिकित्सालय के परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम में जिला मण्डलीप चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉo तरुण सिंह ने प्रदेश के सभी ईएमटी को बधाई देते हुए, उनके सेवा कें लिए उत्साहित करते हुए उनकी तुलना देव दूत से की , उन्होंने कहा कि ईएमटी के लोग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगो की जान बचाते है, उक्त अवसर मे प्रमुख अधीक्षक जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईएमटी विकाश कुमार, सुमित मिश्रा, संजय, आशुतोष, शिव सिंह, को प्रशंशा पत्र दिया , उक्त कार्यक्रम मे एम्बुलेस सेवा के प्रभारी आकाश तिवारी, कपिल देव, मण्डलीप चिकित्सालय के मैनेजर अनुज ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,
 
  
                 
              
               
          
        
         

