मिर्जापुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में जनपद में पेयजल व जन समस्याओं सहित कई अन्य मामलों में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादातर हैण्डपम्प खराब है, जिन्हें रिबोर की आवश्यकता है, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या बनी हुई है, भूजल स्तर जमीन से पानी काफी नीचे चला गया है, गांव में लगे सरकारी हैंडपंप एवं नलकूप सूख गये हैं, ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं, अमृत पेयजल योजना के द्वारा लगाई गई पाईप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, उन्होने कहा शहरी क्षेत्र में भी कई मोहल्ले में पानी का संकट है, अगर जल्द से जल्द समस्याओं का निदान नही किया गया तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन के लिये बाध्य होगी ,