maujitrip sbc export

यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में 15 से 18 मई के बीच लू चलने की चेतावनी जारी Posted : 15 May 2025

यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में 15 से 18 मई के बीच लू चलने की चेतावनी जारी

यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में 15 से 18 मई के बीच लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है, प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप रहने वाला है, खास तौर पर 16 मई शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और उसके क्षेत्रफल का विस्तार ज्यादा रहने वाला है, इन दिन कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक या फिर उसके ऊपर पहुंच चुका है, मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को प्रदेश के बांदा जिला 44.2 डिग्री के साथ पूरे देश में सर्वाधिक गर्म रहा, लू चलने की चेतावनी बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel