मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के जमुई अंडरपास के पास ट्रेन से गिरने पर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत
Posted : 15 May 2025
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के जमुई अंडरपास के पास बीती रात चलती ट्रेन से गिरने पर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी, अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच बतायी गयी, घटना बीती रात जमुई अंडरपास के आगे पोल संख्या 699/ 23 पर हुई ,