मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में दुःखद समाचार मिलने पर उनके परिजनो से लेकर क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात, गृह प्रवेश सहित कई शादी व तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे, विधायक जी आज दोपहर बाद सर्वप्रथम मंडल अदलहाट के ग्राम मुजडीह के रहने वाले रामराज बिंद एवं तिवारी बिंद के पुत्र के सड़क दुर्घटना मे निधन का दुखद समाचार पाकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, ग्राम लूसा में संकठा सिंह के पत्नी के निधन का समाचार पाकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर भी पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, उसके बाद इसी गांव में नाहर सिंह के घर पहुंचकर वहा मौजूद क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात कर सभी का हाल-चाल लिया, इसी तरह ग्राम बरबकपुर में शमशेर सिंह पटेल के घर जाकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगो का हाल-चाल लिया, वहा से विधायक निकलकर ग्राम धोबही में राम बिलास बिंद के पुत्री की शादी मे शामिल होने पहुंचे, इसके बाद मंडल सतेशगढ़ के ग्राम सोनउर में दूधनाथ यादव के यहां लड़के के तिलक एवं गृहप्रवेश के कार्यक्रम मे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हुए, वहा से विधायक जी का काफिला ग्राम गोल्हनपुर में महेंद्र कुमार प्रजापती के घर पहुंचा, यहाँ भी लड़की की शादी के शामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया, उसके बाद ग्राम गेदुरहवां (नुनौटी) में रामसमुझ बिंद के पुत्री की शादी में शामिल हुए, इसी तरह से ग्राम लालपुर में सूर्यबली पाल के पुत्री की शादी, पटेहरा कलां के ग्राम हसरा (बड़ा) में विजय शंकर सिंह के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए, आदि शक्ति गार्डेन राजापुर पचोखरा मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी पहुंचकर शामिल हुए, ग्राम देवरी उत्तर गुलालपुर में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बसंत लाल दुबे के पुत्री की शादी मे विधायक जी शामिल होने पहुंचे, देर रात तक आगे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक जी आगे रवाना हुए ,