आज घोसित यूपी बोर्ड परीक्षा में मिर्ज़ापुर जनपद में 10वी में श्रेया सिंह ने टॉप किया, तो वही 12वी में आरोही दुबे ने टॉप किया, यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वी के आज आये परीक्षा परिणाम में केवलापति बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा चुनार की छात्रा श्रेया सिंह ने 576 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया, इसी विद्यालय की साक्षी पटेल ने 571 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, तो वही 12वीं के परीक्षा परिणाम एसएसएमबी इंटर कॉलेज सीखड़ की छात्रा आरोही दुबे ने 459 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है, तो वही दूसरे स्थान पर बाबू लाल जायसवाल इंटर कालेज, (बीएलजे) इंटर कॉलेज के सत्यम ने 457 अंक प्राप्त कर किये ,