maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में फरार 37 वारण्टी गिरफ्तार 35 व्यक्तियों का किया गया शान्ति भंग में चालान Posted : 31 March 2024

मिर्ज़ापुर जनपद में फरार 37 वारण्टी गिरफ्तार 35 व्यक्तियों का किया गया शान्ति भंग में चालान

मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे 37 फरार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 35 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया गया , थाना अहरौरा पुलिस द्वारा फरार एक वारण्टी मंटू पुत्र स्व0दशमी को घर से गिरफ्तार किया, थाना अदलहाट पुलिस भी एक वारण्टी रामदेव पुत्र दर्शन सिंह , तो वही थाना चुनार पुलिस भी दो वारण्टी 1.राजू पुत्र छविनाथ व 2.त्रिभुवन सिंह पुत्र स्व0बासदेव सिंह को गिरफ्तार किया , इसी क्रम में थाना मड़िहान पुलिस तीन वारण्टी 1.गेल्हर पुत्र बड़े 2. श्रीनिवास सिंह पुत्र जीतनारायण सिंह 3.विजयी पुत्र जियावन को गिरफ्तार किया , थाना पड़री पुलिस भी तीन वारण्टी 1.वीरेन्द्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा 2.बन्दा यादव पुत्र पंचम यादव, 3.राजेन्द्र पुत्र रामलाल को थाना लालगंज पुलिस द्वारा तीन वारण्टी 1.सुरेश मौर्या व 2.संजय कुमार पुत्रगण व 3.कन्हैयालाल पुत्र नन्हकू को गिरफ्तार किया, थाना कछवां पुलिस ने चार वारण्टी 1.बादल गुप्ता पुत्र राजकुमार, 2.गुड्डू मौर्या पुत्र रामजी मौर्या, 3.खंझारी पुत्र बैजू निवासी 4.बुद्धू पुत्र रमाशंकर को गिरफ्तार किया, थाना जमालपुर पुलिस भी तीन वारण्टी 1.श्रीपति पुत्र राजेन्द्र बियार, 2.रामविलास पुत्र भगवती उर्फ भगौती 3.राजेन्द्र बियार पुत्र रामस्वरुप को गिरफ्तार किया, थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने तीन वारण्टी 1.मुकेश शर्मा उर्फ बउवा पुत्र प्रहलाद शर्मा 2.फूलचन्द्र उर्फ पुल्ली पुत्र स्व0 हीरालाल 3.बग्गड़ पुत्र मुन्नीलाल को गिरफ्तार किया, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक वारण्टी सुभाष यादव पुत्र मुन्नीलाल को, थाना हलिया पुलिस पांच वारण्टी, 1.दुखराज , 2.झुरई पुत्रगण जगरनाथ, 3.बेहफू पुत्र लाले कोल, 4.रामसरन , 5.बडकू पुत्रगण को थाना जिगना पुलिस एक वारण्टी सुकुडू बिन्द पुत्र रघुनाथ को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस दो वारण्टी 1.पप्पू कोल व 2.रतन पुत्रगण अनिका कोल को थाना राजगढ़ पुलिस दो वारण्टी 1.निक्की पुत्र राजू उर्फ राजकुमार 2.कप्तान पुत्र कान्ता कोल को थाना चील्ह पुलिस तीन वारण्टी 1.पप्पू सोनकर पत्र बग्गड़ 2.समरजीत सिंह पुत्र विजयबहादुर सिंह व 3.गंगाराम सोनकर पुत्र स्व0लालता प्रसाद को घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 35 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर में 06, थाना कोतवाली कटरा में 03, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना कोतवाली देहात में 01, थाना कछवां-08, थाना लालगंज में 01, थाना हलिया में 01, थाना सन्तनगर में 05, थाना ड्रमण्डगंज में 01, थाना चुनार में 06, थाना मड़िहान में 02 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel