मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश से बीती रात जनपद के विभिन्न मार्गों पर अवैध परिवहन कर रहे ट्रकों की जांच आशीष चौधरी सहायक भूवैज्ञानिक , खान अधिकारी मनोज कुमार यादव , सर्वेक्षक खनिज विभाग ने पुलिस बल के टीम ने बीती रात्रि में विशेष अभियान चलाकर जांच किया , जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ISTP / ओवरलोड परिवहन करने वाले 02 वाहनों को पुलिस चौकी-टेढ़वा थाना-चिल्ह में , 01 वाहन को पुलिस चौकी कजरहट कोतवाली चुनार में , 01 वाहन को थाना अहरौरा में , 08 वाहनों को थाना अदलहाट मे सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये , 1 वाहन का ऑनलाइन चालान किया , जांच के दौरान कुल 13 ट्रकों को पकड़ा जिसमें 12 ट्रकों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है , पकड़े गए ट्रकों से 7.50 लाख रुपये जुर्माना वसूली की जायेगी , साथ ही उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी ,