मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 12 व्यक्तियों का 151/107/116 में पुलिस ने चालान किया गया , जानकारी के अनुसार थाना चुनार पुलिस ने एक फरार वारण्टी अजय पुत्र सुखराम निवासी सद्दूपुर थाना चुनार को घर से गिरफ्तार किया , अदलहाट पुलिस भी एक वारण्टी सुनील गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी इब्राहिमपुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया ,इसी क्रम में थाना लालगंज पुलिस भी फरार एक वारण्टी हरसू पुत्र स्व0 भगवान निवासी लालगंज थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार तीनो वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 12 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा में 02, थाना पड़री में 02, थाना अदलहाट में 02, थाना जमालपुर में 02, थाना मड़िहान में 01, थाना जिगना में 02, थाना लालगंज में 01 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,