मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे चार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 15 व्यक्तियों का 151/107/116 में पुलिस ने चालान किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक फरार वारण्टी भोला पुत्र कल्लू सोनकर निवासी बरौधा थाना कोतवाली कटरा को घर से गिरफ्तार किया, थाना मड़िहान पुलिस ने दो फरार वारण्टी रामजी पुत्र पूर्णमासी पाल निवासी मालपुर थाना मड़िहान व राजनाथ पुत्र तेजू निवासी रेक्सा कलां थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना चुनार पुलिस भी एक वारण्टी मनोज कुमार पुत्र अदालट निवास भेड़ी थाना चुनार को उनके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार चाओ वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 15 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल में 03, थाना चिल्ह में 04, थाना कछवां में 03, थाना पड़री में 02, थाना चुनार में 02, थाना जमालपुर में 01 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,