
मिर्ज़ापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 9:30 बजे कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगाघाट जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करते समय कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने 06 श्रद्धालुओ की कटकर दर्दनाक मौत हो गयी, मिर्ज़ापुर चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बड़ा हादसा हो गया, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालु गोमो चोपन पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की ओर न उतरकर ट्रैक की दूसरी तरफ उतर कर गंगाघाट की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी, जिसकी चपेट में आने से 06 श्रद्धालुओ की कटकर दर्दनाक मौत हो गयी, ट्रेन दुर्घटना के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई, कुछ परिजनों के चार लोग तो कुछ परिजन के एक लोग ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी, मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंच कर राहत-बचाव कार्य करते हुए शव के टुकड़ों को इकठ्ठा किया, घटना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंचकर पूरे मामले को संज्ञान लिया, हम आपको बता दे कि गोमो चोपन पैसेंजर से सभी श्रद्धालु चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंचे थे, प्लेटफार्म पर भीड़ काफी होने की वजह से कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म की ओर न उतरकर दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक की ओर उतर गए, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी, जिसका स्टॉपेज चुनार में नहीं है, ट्रेन फूल स्प्रिट में थी, जिसकी चपेट में आने से दर्घटना हो गयी, यात्रियों के शरीर के कई टुकड़े होकर रेलवे ट्रैक व उसके आस पास बिखर गए, मरने वालों श्रद्धालुओं में 6 महिलाये शामिल है,


