maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 211 जोड़ो का विवाह सम्पन्न जनप्रतिनिधियो ने नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद Posted : 03 November 2025

मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 211 जोड़ो का विवाह सम्पन्न जनप्रतिनिधियो ने नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद

मिर्ज़ापुर नगर के राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया के मैदान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 211 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियो ने नव दम्पतियों को उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम आज नगर के राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया में आयोजित कराया गया, जिसमें जनपद के विकास खण्ड-सीटी, कोन, मझवां, पहाड़ी, एवं नगरपालिका मिर्ज़ापुर के अनुसूचित जाति के 134, अन्य पिछड़ावर्ग के 76 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 कुल 211 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए, सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर-वूध को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल सरकार की ओर से एक लाख के बजट में गृहस्थी की स्थापना के लिए 60 हजार कन्या के बैंक खाते में, साथ ही विवाह संस्कार के लिये 25 हजार की धनराशि, एवं आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चाँदी की) तथा अन्य गृहस्थी सामान) इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 15 हजार प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel