
बहराइच जनपद के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से भेड़ियो का आतंक रहा है, आज सुबह 05 बजे थाना फखरपुर क्षेत्र के गोरछहन पुरवा में घर के आंगन में माँ की बगल में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को भेड़िया जबड़े में दबकर लेकर भाग गया, शोर मचाने पर लोग दौड़े तो कुछ दूर रास्ते मे बच्ची के मांस के लोथड़े मिले, हम आपको बता दे कि बहराइच कैसरगंज तहसील के कई गांव में पिछले करीब डेढ़ महीने से तक आदमखोर भेड़ियो का आतंक था, इस दौरान वन विभाग के शूटरों ने तीन भेड़ियों को गोली मार दी गई थी, माना जा रहा था की भेड़ियों का आतंक अब समाप्त हो गया, बीते 15 दिन से कोई भेड़िए का हमला भी नहीं हुआ था, लेकिन आज सुबह करीब 05 बजे थाना फखरपुर क्षेत्र के गोरछहन पुरवा में एक डेढ़ साल की बच्ची जो घर के आंगन में अपनी माँ की बगल में सो थी भेड़िया उसे उठाकर भाग गया, गांव वाले आस पास के गन्ने के खेत मे बच्ची की तलाश करने निकले इस के दौरान कुछ मांस के लोथड़े मिले, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर ड्रोन कैमरे से भेड़िए की तलाश कर रही, 15 दिनों बाद पुनः भेड़िए के हमले से एक बार फिर इलाके में दहशत फैल गई है ,


