
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के बेचूबीर मेला में चंदौली से दर्शन पूजन करने जा रहे दर्शनार्थियों की बोलेरो गाड़ी अहरौरा चकिया मुख्य मार्ग के गढही नदी में पलट गई, जिसमे सवार सभी दर्शनार्थियों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल उन्हें बचा लिया, घटना शुक्रवार बीते देर शाम की है, बताया गया कि सभी बोलेरो सवार शुक्रवार की देर शाम चंदौली से बेचूबीर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे, अहरौरा चकिया मुख्य मार्ग गढही नदी के पास दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई, गाड़ी में तीन महिलाएं, दो बच्चे, एक ड्राइवर और दो पुरुष सवार थे, सभी जनपद चंदौली के परसिया गांव के रहने वाले थे, बोलेरो के नदी में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचकर बोलेरो में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया,


