मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के अदलपुरा में आज ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए तो वही कर में सवार एक ही परिवार के बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए , मिली जानकारी के अनुसार कार UP14CB 1466 सवार घायल सभी निजी वाहन से इलाज कराने के लिए सभी को वाराणसी ले गए , बताया गया कि थाना चुनार क्षेत्र के अदलपुरा में ट्रक NL01L 7835 और कार नंबर UP14CB 1466 में जोरदार टक्कर हो गयी , जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए , कार सवार घायल परिवार जनपद गाजीपुर के थाना मुहमदाबाद शेरपुर के रहने वाले है , घायलों में गौरव राय पुत्र जयशंकर राय उम्र 35 वर्ष , कुंजू राय पत्नी संतोष राय उम्र 50 वर्ष , लव राय पुत्र चंदन राय उम्र 10 वर्ष , गरिमा राय पत्नी चंदन राय उम्र 35 वर्ष , कुश राय पुत्र चंदन राय उम्र 8 वर्ष , प्रिया राय पत्नी गौरव राय उम्र 25 वर्ष , पलक राय पुत्री संतोष राय उम्र 14 वर्ष , जिसमे 8 वर्षीय कुश की हालत गंभीर बताया गया है ,