
मिर्ज़ापुर चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह कालका मेल ट्रेन से दुर्घटना में 06 मृतकों के नाम व पता इस प्रकार है, 1. सविता पत्नी राजकुमार उम्र 28 वर्ष खम्हरिया थाना राजगढ़ तहसील मड़िहान मिर्ज़ापुर, 2. साधना पुत्री विजय शंकर उम्र 16 वर्ष खम्हरिया थाना राजगढ़ तहसील मड़िहान मिर्ज़ापुर, 3. शिवकुमारी पुत्री विजयशंकर उम्र 12 थाना राजगढ़ तहसील मड़िहान मिर्ज़ापुर, 4. अंजू देवी पुत्री श्याम प्रसाद उम्र 20 वर्ष थाना राजगढ़ मीर्जापुर तहसील मड़िहान मिर्ज़ापुर, 5. कलावती देवी पत्नी जनार्दन यादव उम्र 51 वर्ष थाना कर्मा जनपद सोनभद्र, 06 एक अन्य मृत्यक का नाम व पता नही मिल सका है,


