मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे चार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 35 व्यक्तियों का 151/107/116 में पुलिस ने चालान किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना मड़िहान पुलिस एक फरार वारण्टी राजेन्द्र प्रसाद सोनी पुत्र छेदी निवासी मड़िहान थाना मड़िहान को घर से गिरफ्तार किया, तो थाना ड्रमण्डगंज पुलिस फरार तीन वारण्टी 1. अशफाक पुत्र फुकरूला, 2. इजराईल पुत्र फुकरूला, 3. आसमा बेगम पत्नी फुकरूला निवासीगण गलरा थाना ड्रमण्डगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार चारो वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 35 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना कछवां में 03, थाना पड़री में 03, थाना कोतवाली शहर में 02, थाना कोतवाली कटरा में 04, थाना विन्ध्याचल में 05, थाना कोतवाली देहात में 05, थाना अदलहाट में 02, थाना जमालपुर में 03, थाना राजगढ़ में 01, थाना जिगना में 07 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,