मिर्ज़ापुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण बलवा ड्रील का पुलिसकर्मियों द्वारा अभ्यास कराया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में कानून व शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए, बलवाइयों, अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण, बलवा ड्रील कर शस्त्रों, उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया, तथा पुलिस कर्मियों को दंगों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस के अधिकारी सहित निरीक्षण, उपनिरीक्षक, आरक्षी तथा महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कराकर अभ्यास कराया गया,