मिर्जापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के धंसारिया गांव में बीते दिनों जमीन को लेकर बेटे की पिटाई से घायल पिता की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई , मिली जानकारी के अनुसार जमीन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच बीते दिनों जमकर मारपीट हुई थी, जिसमे बुजुर्ग पिता सहित करीब 7 लोग घायल हो गए थे, जिसमे से चार घायलों के हालत को गंभीर देखते हुए , डॉक्टर ने चारो घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था, जहा इलाज के दौरान बेटे द्वारा पिटाई से घायल पिता की मौत हो गयी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई ,